स्वागत है आपका कोंच की साहित्यिक जमीं पर

अभिनव सरकार

मेरे हिस्से की सजा दे मुझको
कुछ न देता तो कजा दे मुझको।
दर्द से दोस्ती न हो जाए
दर्द का कुछ तो मजा दे मुझको
ऐसे गमगीन से हालातों में
अपनी साँसों की फिजाँ दे मुझको
अपने नायाब हुनर से सरकार
किसी पागल सा सजा दे मुझको।
मै काफिर हूँ मगर वाइज
आज तू फिर से अजा दे मुझको


- अभिनव सरकार

इब्न ए आदम ने जब पत्थर घिस कर
खोजी थी आग तो उसके उफक से
धुएँ और तपिश के साथ पैदा हुई थी रवायत
रवायत ताप लेने की, रवायत भून खाने की
रवायत ढांप लेने की, रवायत घर बनाने की

यहाँ से कुछ दूर पर आदमी से फिसल कर
कोई लट्ठा बना पहिया तो वक़्त चलने लगा
यही से उसके साथ साथ चली कुछ रवायतें

और बसने लगे मुल्क़ दर मुल्क़ कबीले दर कबीले
शहर दर शहर गाँव दर गाँव गली दर गली
घर दर घर बिस्तर दर बिस्तर और आदमी दर औरत

रवायत यह भी तब से यहाँ सब कुछ रवायत है
रवायत तोड़ना भी खुद में एक मिस्ले रवायत है
रवायत मैं भी  हूँ और तू भी रवायत है
यहाँ हर शख़्श जो बैठा है बन के दानीशे मजमा
ये भी अहले रवायत है तू भी अहले रवायत है!!

रवायत बढ़ती जाती है मगर इस नज़्म मे फिरता
जो पहिया था वो फिर से लौट आया है
वहीं से लौट आईं हैं उफक वाली रवायतें
यक़ीनन तापता है आदमी अब जिस्म नज़रों से
यक़ीनन आदमी अब जिस्म को ढकता है रेशम से
यक़ीनन आदमी ने  खाने के  अंदाज़ सीखे हैं
यक़ीनन घर बनाए हैं यहाँ पत्थर के जंगल में

मगर वो जो इसी दुनिया की पहली रवायत थी
उसी तरह है बस कुछ  नये मिसरे लगाएँ हैं
इंसाफ़ ताप लेने की, जिस्म को  भून खाने की
हक़ीक़त ढांप लेने की, रवायत घर जलाने

- अभिनव  सरकार

Total Pageviews

फेसबुक पे चाहने वाले

Twitter

Powered by Blogger.